ओबरा (पीडी राय/राकेश अग्रहरि)
ओबरा। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिहं के निर्देशन में परमिट की हेराफेरी करने के मामले में पांच लोगों को बीते बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार अवैध खनन व खनन के नाम पर अवैध रुप से परमिट जारी कर सरकारी प्रशमन शुल्क को चोरी कर सरकारी धन का गबन करने व फर्जी कूटरचित दस्तावेजो का प्रयोग कर छल, बेइमानी की नियत से आईएस टीपी बनाकर वाहनो का इनवाइस जारी करना तथा वाहनो को कर से बचाने के लिए बिना किसी भुगतान के पास कराने वाले गिरोह की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार की देर शाम क्षेत्राधिकारी ओबरा डा चारु द्विवेदी के निकट पर्यवेक्षण में थाना ओबरा पुलिस की टीम द्वारा थाना क्षेत्र व थाना क्षेत्र चोपन के रहने वाले पांच अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही उनके कब्जे से 18 अदद आईएसटीपी मप्र व 2 लैपटाँप, 2 प्रिन्टर, 3 जिल्द जीएसटी, इनवाइस रसीद, 5 मोबाइल, 2 मोटरसाइकिल तथा 1,48,100 रुपये नगद बरामद किया गया।वही इस मामले में थाना ओबरा पर धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त राकेश कुमार सिंह पुत्र महेन्द्र सिहं निवासी डाला बस्ती थाना चोपन, वरुण त्रिपाठी पुत्र भागीरथी त्रिपाठी निवासी डाला थाना चोपन, आशीष साहनी पुत्र स्व राधेश्याम निवासी चोपन मेन मार्केट थाना चोपन, राजेश पटेल पुत्र धनुषधारी सिहं पटेल निवासी डाला थाना चोपन तथा अशोक कुमार मिश्र पुत्र प्रभाकर मिश्र निवासी डाला थाना चोपन का चालान कर दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह. उपनिरीक्षक संतोष सिहं, उपनिरीक्षक बालकिशुन कुशवाहा, हेड कांस्टेबल हेमन्त बारी, ओंकार यादव, बृजेश यादव, कांस्टेबल आकाश कुमार, अतुल कुमार शामिल रहे।