डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में गुरुवार को प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया विद्यार्थियों को त्वरित आग बुझाने की आधारभूत जानकारी दी गई।नगर पंचायत क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार डायरेक्टर जितेंद्र कुमार की देखरेख में आयोजित एक ‘फायर फाइटिंग कार्यशाला’ के दौरान बच्चों को आग लगने के कारण, तरीके तथा उनपर तात्कालिक कार्यवाही करते हुए कैसे काबू पाया जाए इसकी पूर्ण जानकारी दी गई।साथ ही बच्चों को प्रयोगात्मक तरीके से आग लगाकर उसपर विभिन्न माध्यमों से काबू करने का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें एलपीजी सिलेंडर, बिजली उपकरण, तेल, कागज, कपड़े इत्यादि से लगने वाले आग तथा उनपर कैसे काबू पाया जाए तथा किन-किन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा जाए यह विस्तारपूर्वक बताया गया।प्रिंसिपल प्रसंजीत सिंह ने बताया कि यह एक मॉक ड्रिल का प्रदर्शन मात्रा था परन्तु ऐसा प्रतीत होता था जैसे कि यह वास्तविक दृश्य है।विद्यालय प्रांगण के खेल मैदान में सभी छात्रों के सामने अध्यापकों ने प्रदर्शन कर बताया, कि किसी ऐसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए धैर्य की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।सभी छात्रों व अन्य स्टाफ के सदस्यों ने पूर्ण जानकारी प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की।इस दौरान विद्यालय के अध्यापक राकेश, इमरान खान, रविशंकर ओझा, अशोक सोनी आदि लोग मौजूद रहे।