सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– दीपावली पर पटाखे नहीं चलाने का लिया संकल्प
– स्कूली बच्चों ने ली शपथ, दिवाली पर नहीं छोड़ेंगे पटाखे, मिट्टी के दीये जलाकर घर करेंगे रोशन
– इस दीवाली पटाखें नहीं छुड़ाने की बच्चों ने ली कसम
सोनभद्र। दिल्ली समेत अन्य राज्यों में फैल रहे प्रदुषण को लेकर स्कूल प्रशासन भी सतर्क हो रहा है।इस दीवाली स्कूली बच्चों ने अनोखी पहल करते हुए शपथ ली है कि इस दीवाली हम लोग पटाखे नहीं छोड़ेंगे।अपने घरों को केवल मिट्टी के दिए और झालरों से ही रोशन करेंगे।बच्चों का मानना है कि इससे प्रदूषण कम होगा।साथ ही मिट्टी के दिए बेचने वाले लोगों के चेहरों पर मुस्कान भी आएगी। ‘पटाखे नहीं पेड़ लगाओ, स्वस्थ्य रहो ऑक्सीजन बढ़ाओ, यह दीवाली ग्रीन दीवाली मनाओ’ के नारे के साथ राबर्ट्सगंज स्थित मां वैष्णों मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गुरुवार को शपथ ली और प्रण किया कि इस दीवाली हम लोग पटाखें नहीं छोड़ेंगे।केवल अपने घरों को मिट्टी के दिए और झालरों से ही रोशन करेंगे।दीपावली पर्व ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है वृद्ध हो या छोटे-छोटे बच्चे सभी में दीपावली को ले काफी उत्साह देखा जा रहा है। पटाखे छोड़ने से प्रदूषण व हादसे का डर बना रहता है, जिससे खासकर बच्चे अब जागरूक हो रहे हैं।इस मौके पर प्रधानाचार्य सत्यदेव श्रीवास्तव, रिचा पाण्डेय, संजय पाण्डेय, विवेक चतुर्वेदी, पूनम सिंह आदि मौजूद रह।
दूसरों को भी ग्रीन दीवाली मनाने के लिए करेंगे प्रेरित
एमवीएम पब्लिक स्कूल की छात्रा स्नेहा, आस्था, अमृता और प्रियांशिका ने कहा कि इस दीवाली पर्यावरण कम प्रदूषित हो इसके लिए हम सब ग्रीन दीवाली मनाएंगे। छात्राओं ने कहा कि इस दीवाली हम लोगों ने प्रण किया है कि पटाखे नहीं छोड़ेंगे केवल मिट्टी के दिए से ही घरों को रोशन करेंगे।साथ ही अन्य दूसरे लोगों को भी ग्रीन दीवाली लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।इसके साथ ही निष्कर्ष, करन, कृष्णकांत, भास्कर द्विवेदी, स्वास्तिक, साहिल व रुद्रांश आदि बच्चों ने भी पढ़ाखा न छोड़ने का संकल्प लिया।