ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय तापीय परियोजना के ब ताप विद्युत गृह में इंसुलेशन का कार्य कर रहा मजदूर बुधवार को 13 मीटर की ऊँचाई से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में सहयोगियो ने उपचार के लिये परियोजना अस्पताल पहुचाया जहा गम्भीर हालत को देखते हुये चिकित्सको ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।बताया जाता है कि ब ताप विद्युत गृह की दो सौ मेगावाट क्षमता की नौवी इकाई में सन्तोष कुमार पुत्र कमलेश प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी किरबिल 13 मीटर की ऊँचाई पर इन्सुलेशन का कार्य कर रहा था।इसी दौरान वह नीचे गिर गया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों के मुताबिक उसके सिर व अन्य शरीर के हिस्सो में गम्भीर चोटे आ गयी हैं।मौके पर कार्य कर रहे अन्य मजदूरो ने उसे उठा कर परियोजना अस्पताल ले गये जहा चिकित्सको ने गम्भीर हालत देखते हुये उसे वाराणसी रेफर कर दिया।