बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। इलाके में श्रद्धालु महिलाओ ने जीवित्पुत्रिका व्रत धारण कर शुक्रवार को सायं में जलाशय के किनारे पूजा अर्चना की।महिलाएं देऊरा में फल, फूल, पूरी, पकवान के साथ जलाशय के किनारे जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा को श्रवण की।कठिन तपस्या का यह व्रत महिलाएं अपने पुत्र के दीर्घायु की कामना के लिए करती हैं जो निराजल व्रत रहकर आराधना करती हैं।जरहा के अजीरेश्वर नदी के किनारे काफी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं पूजा पाठ की।सुबह से व्रत धारण कर सायं में पूजा अर्चना की।आचार्य ने श्रद्धालु को जीवित्पुत्रिका व्रत के क्था के महात्म को सुनाया।ब्रती महिलाएं शनिवार की अल सुबह में सरपुतिया व चना से पारन कर ब्रट का समापन करेगी।जीवित्पुत्रिका के त्यौहार में चारों ओर चहल पहल एवम हर्षोल्लास का माहौल रहा।पूजा पाठ, भक्तिमय गीतों से इलाके का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।पिंडारी, बीजपुर, सिरसिती अंजनी, बकरीहवा सभी जगह महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत को श्रद्धा, भक्ति से मनाई।