विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। भारतीय संस्कृति अतुलनीय है।यहाँ मनाये जाने वालेे पर्व त्यौहारों का कोई ना कोई आध्यात्मिक महत्व होता ही है।कई ऐसे भी पर्व हैं जो हमारी सामाजिक और पारिवारिक संरचना को मजबूती देते हैं उन्ही में है जीवित्पुत्रिका का ब्रत।मां काली मंदिर के पुजारी राजू रंजन तिवारी व हनुमान मंदिर के पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी के द्वारा व्रती महिलाओं को पूजा व कथा के दौरान कहा कि आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जीवित पुत्रिका का ब्रत पर्व के रूप में मनाते हैं।इस व्रत को करने से पुत्र शोक नहीं होता।इस व्रत का स्त्री समाज में बहुत ही महत्व है।इस दिन सूर्य नारायण की पूजा की जाती है।जीवित्पुत्रिका व्रत यानि जीवित पुत्र के लिए रखे जाने वाले इस ब्रत को वह सभी सौभाग्यवती स्त्रियां करती हैं जिनको पुत्र होते हैं और साथ ही जिनके पुत्र नहीं होते वे भी पुत्र कामना और लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती हैं।आश्विन मास के कृष्णपक्ष की प्रदोषकाल के अष्टमी तिथि के दिन माताएं अपने पुत्रों की दीर्घायु, स्वास्थ्य और सम्पन्नता हेतु यह व्रत करती हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में इसे “जीउतिया” के नाम से जाना जाता है।प्रदेश के पूर्वाचल में इस व्रत की बडी मान्यता है।माताएं इस व्रत को बडी श्रद्धा के साथ करती हैं।एक मान्यता के अनुसार गन्धर्वों के राजकुमार का नाम जीमूतवाहन बडे उदार और परोपकारी थे।जीमूतवाहन के पिता ने वृद्धावस्था में वानप्रस्थ आश्रम में जाते समय इनको राजसिंहासन पर बैठाया किन्तु इनका मन राज-पाट में नहीं लगता था।वे राज्य का भार अपने भाइयों पर छोडकर स्वयं वन में पिता की सेवा करने चले गए।वहीं पर उनका मलयवती नामक राजकन्या से विवाह हो गया।एक दिन जब वन में भ्रमण करते हुए जीमूतवाहन काफी आगे चले गए, तब उन्हें एक वृद्धा विलाप करते हुए दिखी।इनके पूछने पर वृद्धा ने रोते हुए बताया कि मैं नागवंश की स्त्री हूं और मुझे एक ही पुत्र है।पक्षिराज गरुड के समक्ष नागों ने उन्हें प्रतिदिन भक्षण हेतु एक नाग सौंपने की प्रतिज्ञा की हुई है।आज मेरे पुत्र शंखचूड की बलि का दिन है।जीमूतवाहन ने वृद्धा को आश्वस्त करते हुए कहा कि डरो मत, मैं तुम्हारे पुत्र के प्राणों की रक्षा करूंगा।उसके बजाय मैं स्वयं अपने आपको उसके लाल कपडे में ढंककर बलि के लिए तैयार हो जाऊंगा।इतना कहकर जीमूतवाहन ने शंखचूड के हाथ से लाल कपडा ले लिया और वे उसे लपेटकर बलि के लिए तैयार को गया।उसी समय गरुड आए और वे लाल कपडे में ढंके जीमूतवाहन को पंजे में दबोचकर पहाड पर जाकर बैठ गए।अपने चंगुल में फसें जीव को शांत देखकर गरुडजी बडे आश्चर्य में पड़ गए।उन्होंने जीमूतवाहन से उनका परिचय पूछा।जीमूतवाहन ने सारा घटनाएं बताई।गरुड जी उनकी बहादुरी और दूसरे की प्राण-रक्षा करने में स्वयं का बलिदान देने की हिम्मत से बहुत प्रभावित हुए।प्रसन्न होकर गरुड जी ने उनको जीवन-दान दे दिया तथा नागों की बलि न लेने का वरदान भी दे दिया।इस प्रकार जीमूतवाहन के अदम्य साहस से नाग-जाति की रक्षा हुई और तबसे पुत्र की सुरक्षा हेतु जीमूतवाहन की पूजा की प्रथा शुरू हुई जिसे जीवित्पुत्रिका के रूप में आज भी मनाते है।