सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में द्वितीय बैच का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
सोनभद्र। डायट में 5 दिनों से चल रहे जीवन कौशल प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का आज गुरुवार को समापन हुआ। इस प्रशिक्षण 5 विकास खंड के कुल 75 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षण में राबर्ट्सगंज, चतरा, करमा, घोरावल एवं नगवां विकासखंड के शिक्षकों को जीवन कौशल के गुण सिखाए गए। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों के अंदर स्व जागरूकता, समस्या समाधान, समानुभूति, निर्णय लेने की क्षमता, तनाव प्रबंधन, पारस्परिक संबंध, भावना प्रबंधन, समालोचनात्मक चिंतन, सृजनात्मक चिंतन आदि जीवन कौशलों को सिखाया गया।आज प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षण प्रभारी जिज्ञासा यादव ने सृजनात्मक चिंतन कौशल के व्याहारिक जीवन में उपयोग पर चर्चा की एवं प्रतिभागियों ने मुखौटो का निर्माण कर अभिनय प्रस्तुत किया।संदर्भदाता सत्येंद्र कुमार वर्मा ने विभिन्न वैज्ञानिकों के उदाहरण देकर समस्या समाधान एवं सृजनात्मकता कौशल को स्पष्ट किया।संदर्भदाता सत्येंद्र कुमार वर्मा और मिथिलेश त्रिपाठी ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी कौशल को विस्तार पूर्वक समझाया।समापन के अवसर पर प्राचार्य प्रकाश सिंह ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए बताया कि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी होगी जब बच्चों में बेहतर जीवन कौशल के विकास का क्रियान्वयन होगा एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।उक्त प्रशिक्षण में रामनिवास शर्मा, रंजना जायसवाल, दर्शिका पटेल, आनंद देव पाण्डेय, अर्चना सिंह, दिव्या सेठ, पूजा तिवारी, ज्ञान देवी, संदीप कुमार त्रिपाठी, गणेश ओझा, प्रभा शंकर मिश्र, दीपक कुमार सिंह, ममता मौर्य, नलीनाक्षी, रुचि, पूजा सिंह, प्रमिला सिंह, मेघा सौनकिया, नवीन कुमार राय, नर्वदेश्वर तिवारी आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।