सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध नशा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाये जाने का निर्देश दिया गया है।इसके तहत क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल दिशा निर्देशन में नगर में अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में बीती रात्रि राबर्ट्सगंज थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत हमराहियों संग क्षेत्र में गस्त कर रहे थे।इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो व्यक्ति पन्नूगंज रेलवे क्रॉसिंग के समीप आने वाले है जिसके पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ है।सूचना को सत्य मानकर थाना प्रभारी श्री पर्वत अपने हमराहियों संग मौके पर पहुंच गए।पुलिस टीम को देख दोनो व्यक्ति भागने लगे।शक के आधार पर थाना प्रभारी ने दोनो लोगो को दौड़ा कर पकड़ लिया।पुलिस ने पकड़े गए दोनो लोगो के पास से तलाशी में झोले में रखा 14 किलो 450 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।पुलिस ने तस्करों के पास से एक बाइक (यूपी 64 एएम 9381) व बिक्री के 16800 रुपये बरामद किये।पकड़े गये अभियुक्तो ने अपना नाम वकील यादव पुत्र बन्धु यादव निवासी चौधरनामा थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ (बिहार) व नीरज जायसवाल पुत्र शिवचंद जायसवाल निवासी ग्राम टिकरी थाना मांडा जिला प्रयागराज बताया।पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने बताया कि हम लोग चौधरनामा थाना भभुआ जिला कैमूर से गांजा खरीद कर इलाहाबाद बेचने हेतु ले जा रहे थे कि पुलिस टीम ने पकड़ लिया।पकड़े गए अवैध मादक पदार्थ की कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई गई।थाना प्रभारी श्री पर्वत ने बताया कि उक्त तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओ के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया है।