नई दिल्ली. नीरज चोपड़ा दुनिया में किसी भी इवेंट में उतरते हैं तो उनसे करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें जुड़ जाती हैं. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद से ही नीरज ने कभी फैंस को निराश नहीं किया और सफलता की नई इबारत गढ़ी है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद अब नीरज ने एशियन गेम्स में भी अपनी बादशाहत बरकरार रखी और स्वर्ण पदक जीत देश का नाम ऊंचा किया.
एशियन गेम्स में जेवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड जीतने के बाद भी नीरज ने ऐसा काम किया, जिसने भारतीयों के दिलों में उनकी इज्जत और बढ़ा दी. दरअसल, जेवलिन थ्रो का गोल्ड जीतने के बाद नीरज ट्रैक से गए नहीं थे और 4×400 मीटर रिले रेस में भारतीय एथलीट्स का हौसला बढ़ाने के लिए रुक गए थे. जब मुहम्मद अनस, राजेश, अमोज जैकब और मुहम्मद अजमल ने मेंस 4×400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता तो नीरज साथी एथलीट्स के गले लगकर जीत का जश्न मनाने लगे थे.
That ‘flag should not fall on the ground’ moment!
Neeraj Chopra!❤️#NeerajChopra#Gold #SanjaySingh #नीरजचोपड़ा #Abhisha #Jiya #Elvisha #ElvishYadav #ManishaRani #Abhiya #siamparagon #Dunki pic.twitter.com/TOLEw0LdGG
— POLL GURU (@poll_guru) October 4, 2023
नीरज ने तिरंगे को गिरने से बचाया
इस दौरान स्टेडियम में मौजूद कुछ भारतीय फैंस ने नीरज की तरफ भी भारतीय तिरंगा फेंका, ताकि वो भी तिरंगे के साथ अपने मेडल का जश्न मना सके. हालांकि, नीरज की तरफ जो झंडा फेंका गया था, वो हवा के कारण दूर उड़ गया था और जमीन पर गिरने वाला था. लेकिन नीरज ने दौड़कर तिरंगे को थाम लिया और जमीन पर गिरने से बचा लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. झंडे को पकड़ने के बाद नीरज ने इसे अपने शरीर पर लपेट लिया.
तिरंगे को लेकर दिखाए नीरज के इस सम्मान की हर कोई तारीफ कर रहा है और फैंस के मन में उनके लिए इज्जत और बढ़ गई है. ये एशियन गेम्स में नीरज का लगातार दूसरा गोल्ड है. इससे पहले, 2018 में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.
.
Tags: Asian Games, Neeraj Chopra
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 13:24 IST