उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकासखंड हालदार मऊ के ग्राम मिर्जापुर के किसान केले की खेती करके सालाना 12 से 15 लाख रुपए कमा रहे हैं. अमित कुमार अवस्थी ने Local18 को बताया कि बीएससी करने के बाद उनको नौकरी करने का कोई शौक नहीं था. पिताजी खेती करते थे. उन्हीं को देखते हुए सुमित ने भी केले की खेती की शुरुआत की. इससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है. (रिपोर्टः रजनीश/ गोंडा)
Source link