करमा (उमाकान्त मिश्रा)
– कई गाँवो मे घुसा नदी नालों का पानी, घर छोड़कर भागे लोग
करमा। राबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत हिनौता ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय अखड़वा अनुसूचित बस्ती के पास बाढ़ के पानी से आधा दर्जन से अधिक लोगों का घर धराशायी हो गया है, इसी तरह बेलन नदी मे बाढ़ आने से आस पास बसे गांव के लोगो का पलायन शुरु हो गया है।बताते चलें कि सोमवार को दिन से शुरु हुई बारिश रात भर होती रही जिससे नदी नालो के समीप निवास करने वालों के घरो मे बारिश का पानी घुस गया, पानी घुसने के बाद लोग किसी प्रकार अपने परिजनों को लेकर भागने मे कामयाब हुए।अचानक सोमवार की रात से हो रही मूसलाधार बारिश से कई गाँवो मे घरो मे पानी घुसने से मकान धराशायी हो गये है, जिसमें काफी क्षति हुई है।हिनौता ग्राम पंचायत के लाल धारी, बीरबल, सिया राम, सीता राम, बबुन्दर मौर्य, रामजी मौर्य ने बताया कि घर में बाढ़ का पानी घुसने से कच्चा मकान जलमग्न होकर गिर गये है, तिलया गांव निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय व जच्चा बच्चा स्वास्थ्य केंद्र पुरी तरह जल मग्न हो गया है, जहा से आने जाने का सम्पर्क टूट चुका है, चारो तरफ पानी ही पानी दिख रहा है, तिलया गांव निवासी दिलीप भारती तथा मनोज भारती, असलम भाट ने बताया कि भारी बारिश से हम लोगो के घरो मे पानी घुसाने से मकान गिर गया है, इसी तरह कसया गांव निवासी विमलेश विश्वकर्मा, बंधु, अनंत, रामलाल ने बताया कि हम लोगो के कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गये है।अन्य गाँवो मे भी दर्जनो लोगों के घरो मे पानी घुस गया है, जिससे लोगो को काफी नुकसान हुआ है।ग्रामीणों ने जिला प्रसाशन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुआवजे की मांग व आवास की मांग किया है।