करमा (उमाकान्त मिश्रा)
– ऊर्जा मंत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्देश बेअसर
– पसही उपकेंद्र के सभी फीडर की सप्लाई बंद, जिम्मेदार मौन
करमा। पसही विद्युत उप केंद्र के सभी फिडर की विद्युत आपूर्ति सोमवार से ही बंद होने से लोगो के समक्ष पेयजल संकट के साथ मोबाईल चार्ज करने तक की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।जेई राजेन्द्र कुमार विन्द से बात करने पर उन्होंने बताया कि दो दिन से हो रही मुसलाधार बारिश के कारण सब स्टेशन में पानी भर गया है जिसके कारण आपूर्ति बाधित है।वहीं दूसरी तरफ करमा बाजार में स्थित पेयजल समुह योजना की सप्लाई दो दिन से बंद हो गयी है जिससे करमा बाजार सहित दर्जनों गांवों में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।इस संबंध में विभाग के जेई से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पंप में कुछ खराबी आ गई है, जलनिगम का कार्य करने वाले मिस्त्री से बात हुई है, बारिश के कारण कोई काम करने को तैयार नहीं है।ऐसे में पानी बंद होने के बाद भी जेई भी बहाना बनाकर गायब हो गये, ग्रामीणों ने पानी की किल्लत हेतु जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।इसी तरह सबसे गंभीर समस्या सिरसिया ठकुराई (अकड़ी) गांव के लोगों की है, 4 दिन से विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित है, लाईन मैन किसी की नही सुनते, 500 रुपये देने के बाद लाइट जोड़ते है, फिर 1 घंटे लाईट सप्लाई के बाद बंद कर देते हैं।रात होने पर लाइन मैन का रटा रताया एक जबाब रहता हैं कि जंम्फर मार दिया है, ग्रामीणों ने बताया कि खैरपुर गॉव में रात भर लाईट है परन्तु अन्य वस्ती अकड़ी, कचरिया, लोहरतलीया, किरहीआ, रमपथरा, खर्रा, गोपालपुर, दुदहवा और उसरहवा टोले मे लाईट बाधित कर के लाइनमैन मनमानी पर उतर गये है।ग्रामीणों का आरोप है कि लाईन मैन से बोलने पर पैसे की मांग की जाती है, न देने पर गांव के बाहर जमफर छुड़ा दिया जाता है।ग्रामीण लालबहादुर, कमलेश, मनोज, पवन, गंगाप्रसाद, हरिश्चंद्र, प्रदुम, छोटू, बुल्लु चौहन आदि ने बताया कि जेई साहब फोन रिसीव नही करते जिससे 72 घंटे से अंधेरे मे रहने के साथ पेय जल की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है।जेई राजेंद्र प्रसाद विन्द से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि प्रकरण संज्ञान मे नही है, लाइन मैन से बात करता हूँ।जब कि अभी एक सप्ताह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका देवी के प्रार्थना पत्र पर उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ने अधिशासी अभियंता को पत्र प्रेषित किया है, परन्तु सरकार के मंत्री का निर्देश भी बेअसर साबित हो रहा है।यही हाल केकराही फीडर का है, 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति बंद है, जेई साहब का कहना है कि टीम लगाकर फाल्ट देखा जा रहा है, परन्तु 24 घंटे बाद भी फाल्ट नही मी सका।जेई राजेंद्र प्रसाद बिंद ने बताया कि फाल्ट दूर होने के बाद विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल रूम मे बारिश का पानी भर गया है, मोनो ब्लाक से पानी निकाला जा रहा है, पानी सूखने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।देखना होगा कि ग्रामीणों को अभी कितने घंटे और प्रतीक्षा करनी पड़ती है।क्षेत्रीय जनों बृजेश पाण्डेय, सुजीत सिंह, अरविंद, प्रेमनाथ, अभिषेक, वरुण, ओंकार तिवारी ने कहा कि विद्युत व्यवस्था बद से बदतर हो गयी है।