सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– विकास नगर मोहल्ले के कुछ इलाकों में घुसा पानी, घर से निकलना हुआ दुश्वार
सोनभद्र। दो दिनों से हो रही रुक रुककर हो रही बारिश के चलते शहर के कई इलाके जलभराव की चपेट में आ गए हैं।सोनभद्र नगर पालिका के कई मोहल्ले जलमग्न हैं। नई बस्ती इलाके के निवासियों के घरों में नाली का गंदा पानी घुस गया था।नगर पालिका प्रशासन द्वारा बारिश से पूर्व की गई जलनिकासी की व्यवस्था के दावे महज दो दिनों की बारिश ने पोल खोलकर रख दी है।नगर पालिका प्रशासन ने बारिश से पूर्व ही शहर के नाले-नालियों को युद्धस्तर पर साफ-सफाई कराने का सिलसिला शुरू किया था।पालिका प्रशासन का दावा किया था कि इस बार बारिश के दौरान शहर के कई जलभराव वाले इलाकों में रहने वाले मोहल्लेवासियों को काफी हद तक जलभराव से निजात मिल जाएगी।पालिका प्रशासन ने नाले-नालियों की साफ-सफाई कराने में लाखों रुपये खर्च किया था।लेकिन जब जिले में दो दिन से हो रही लगातार बारिश का दौर शुरू हुआ, तो पालिका प्रशासन के दावे की धज्जियां उड़नी शुरू हो गई थी।हालात यह रहे जब-जब बारिश का सिलसिला चला।नई बस्ती, विकास नगर, अम्बेडकर नगर, अखाडा मोहाल, उरमौरा, इमरती कालोनी, इंद्रपूरी कालोनी समेत शहर के कई इलाके जलभराव की चपेट में आ गए थे।विकास नगर कालोनी में अधिवक्ता विकास शाक्य की गली, विकास नगर की दूसरी गली अजीत सिंह के घर के पास पानी जमा रहा।आलम यह रहा की लोग घरों से बाहर नहीं निकले।जिसे जरूरी काम था वह लोग बचते बचाते बाहर निकले।