डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। उपक्रम एजुकेशनल फाउंडेशन के झोला पुस्तकालय अभियान के स्थापना दिवस पर मलिन बस्ती हनुमान मंदिर प्रांगण में सोमवार की सायंकाल साढ़े चार बजे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाला नगर पंचायत चेयरमैन फुलवंती देवी रही।चेयरमैन ने कहा कि जय जवान जय किशान व जय विज्ञान जय अनुसंधान से ही देश आगे बढेगा, उपक्रम जैसी संस्था सभी गली मोहल्ले हो जाए तो कोई अशिक्षित नही रहेगा।
अतिथि पूर्व सहायक आयुक्त राजीव कुमार व सपा जिला सचिव मंगल जायसवाल ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता के बारें में बच्चों को अनेक जानकारी देकर बताया कि उनकी प्रेरणा से चलने वाले लोगों की स्वयं कठिनाइयाँ समाप्त होगी।संस्था का एक उद्देश्य बच्चों के लर्निंग आउटकम को बेहतर करना है। स्कूल लर्निंग प्रोग्राम, पढ़ने की घंटी, हमारा पुस्तकालय, डिस्प्ले बोर्ड समुदाय मोहल्ला चलाने के लिए सभी मलिन बस्ती के महिलाएं, बच्चे, बुढो का हाथ है जिससे समुदाय मोहल्ला संचालित हो रहा है।इस दौरान कार्यक्रम में उपक्रम संस्था के सदस्य तुलिका, नुतन, निशा, खुशबु, ओमप्रकाश तिवारी, नागेन्द्र पासवान, बबुन्दर पाठक, धर्मवीर भूनेश्वर प्रसाद, रमाकांत पाण्डेय, कुमार मंगलम समेत सैकडों लोग मौजूद रहें।कार्यक्रम का संचालन सह संस्थापक किरण तिवारी ने किया।