डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। सलईबनवा में प्रोजेक्ट की शुरुआत करने से पूर्व भूमी पूजन करने आए अडानी कंपनी के अधिकारियों को शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा।मामला बढ़ता देख कंपनी के लोगों ने डाला पुलिस को बुलाकर ग्रामीणों से वार्ता करके उचित आश्वासन दिया।जानकारी के अनुसार सलैयबनवा में एक वर्ष पूर्व एसीसी कम्पनी का ग्रैडिंग यूनिट को लगाकर बाऊंड्री करने के बाद किन्हीं कारणों की वजह का काम बंद हो गया, उसके बाद एसीसी कम्पनी को अडानी कम्पनी ने अधिग्रहण कर लिया।कम्पनी अधिग्रहण होते ही कम्पनी के अधिकृत अधिकारी सलैयबनवा पहुंच भूमि पूजन करने पहुंच गए।अडानी कम्पनी द्वारा भूमि पूजन की जानकारी होते ही ग्रामीण मेन गेट पर एकत्र होकर अडानी कम्पनी के खिलाफ नारे लगाने लगे।नारेबाजी होता देख अडानी कम्पनी के लोगों ने डाला पुलिस को सूचना दी।डाला पुलिस मौके पहुच कर अडानी कम्पनी का भूमि पूजन कराया उसके बाद ग्रामीणों की समस्या सूनी।डाला चौकी प्रभारी बृजेश कुमार पाण्डेय ने कम्पनी के अधिकारीयों से ग्रामीणों को बुलाकर वार्ता कराई, वार्ता के दौरान अडानी कम्पनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को हर संभव मदद और योग्य ग्रामीणों को काम पर रखने का आश्वासन के उपरांत ग्रामीण घर को लौट गए।
इस सन्दर्भ में अडानी कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष ने वार्ता के दौरान बताया कि ग्रामीणों की मांग पत्र ले लिया गया है, मांग पत्र कम्पनी के शीर्ष पैनल को भेज दिया गया है।कम्पनी मे होने वाला पूरा काम एक बडी कम्पनी को दिया जाएगा, उसी के माध्यम से योग्य लोगों को काम दिलाने का प्रयास किया जाएगा।इस दौरान शशिकांत यादव, मनोज कुमार, शिव प्रसाद, मंगला प्रसाद, पंकज जायसवाल, रविन्द्र जायसवाल, अन्नू, राजकुमार, रितेश, बिंदू देवी, दूरी, सिम की, गीता, देवकी, रीना, मंजू, दुर्गावती नागेन्द्र, आशीष जायसवाल समेत दर्जनो लोग मौजूद रहे।सुरक्षा व्यवस्था में डाला चौकी प्रभारी बृजेश कुमार पाण्डेय मय फोर्स मौजूद रहे।