बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। करमघट्टी गांव निवासी एक व्यक्ति ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर रजिस्टर में गैर महिला को पुत्र की पत्नी बताकर नाम दर्ज करने का आरोप लगाया है।पीड़ित ने खण्ड विकास अधिकारी बभनी से इसकी लिखित शिकायत भी किया है।विकास खण्ड बभनी के करमघट्टी गांव निवासी रामधनी ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर परिवार रजिस्टर में मनमानी करने और बगैर परिवार के लोगों के अनुमती के परिवार रजिस्टर में गैर महिला को पत्नी बनाकर नाम दर्ज करने का आरोप लगाया है जिसको लेकर पीड़ित ने खण्ड विकास अधिकारी बभनी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज किया है।पीड़ित रामधनी ने बताया कि उसका पुत्र संजय कुमार सीआईएसएफ में नौकरी करता था।6 मई वर्ष 2022 मे संजय का सन्दिग्ध परिस्थितियों में कमरे में शव मिला था।बताया गया कि उसने सुसाइड कर लिया।उसके कुछ दिन बाद ओबरा निवासनी एक महिला ने मृतक की पत्नी होने का दावा करने लगी। जबकि मृतक के पिता का कहना है कि संजय का विवाह हुआ ही नहीं हुआ था।तब से महिला मृतक के जोख़िम निधि सहित अन्य सरकारी लाभ भी लेने का दावा कर रही है। पिता का आरोप है कि इसी बीच ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से सांठगांठ बना कर महिला ने 27 सितम्बर को अपना नाम अंकित कराकर परिवार रजिस्टर का नकल जारी करा लिया।पीड़ित अपने मृतक पुत्र के जोख़िम निधि का लाभ के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।पीड़ित रामधनी ने बताया कि पुत्र की मृत्यु के बाद लगातार मुझे पीड़ित किया जा रहा है, ऐसी महिला जिसको हम परिवार के लोग जानते नहीं वह पत्नी होने का दावा कर रही है।जो कि गलत है।मृतक संजय की शादी ही नहीं हुई थी।वही मामले में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजबहादुर ने बताया कि महिला ने विवाहित होने का साक्ष्य दिखाया था, इसलिए उसका नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज किया गया है।