बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। बभनी वन क्षेत्र के बभनी बाजार में अवैध लकड़ी लदी पिंकअप को वन विभाग ने पकड़ कर सीज कर दिया।वहीं छत्तीसगढ़ वन विभाग दावा कर रहा है कि छत्तीसगढ़ के जंगलों से लकड़ी काटी गई और तस्कर रात में पिंकअप लेकर फरार हो गए।विकास खण्ड बभनी के बभनी बाजार से वन विभाग की टीम ने लकड़ी लदा पिंकअप वाहन जप्त कर सीज कर दिया लेकिन घटना को अंजाम देने वाले तस्कर हाथ नहीं लगे।बभनी वन रेंज के बेस कीमती पेड़ पौधों पर तस्करों की निगाह बनी रहती है।शुक्रवार को पिंकअप लदा वाहन वन विभाग ने पकड़ कर सीज कर दिया। बभनी क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने बताया कि अवैध रूप से परिवहन करते पिकअप वाहन को जब्त किया गया है।इस दौरान चालक फरार हो गया।पकड़े गए वाहन में छ सांखू के बोटें मिले जिनकी कीमत लाखों में बतायी गयी।मामले के बावत छत्तीसगढ़ वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी रामनारायण ने बताया कि लकड़ी छत्तीसगढ़ के करमडीहा सर्कल के जंगलों से काटा गया है।मामले के बावत डीएफओ पिपरी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए वाहन पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।तस्करों की भी तलाश जारी है, जहां तक छत्तीसगढ़ वन विभाग लकड़ी का दावा कर रही है तो विभागीय पत्रचार करें, जांच कराकर आगे कार्यवाही किया जाएगा।