चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। प्रधानमंत्री के आयुष्मान भव: योजना के तहत आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड के द्वारा किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद के सभी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है जिसमें जनमानस को उसके क्षेत्र के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निरंतर मातृ-शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण कार्यक्रम, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य परामर्श, वृद्धजन स्वास्थ्य, प्राथमिक जांच व उपचार आदि सेवाएँ प्रदान की जा रही है तथा सामुदायिक स्तर पर जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए संबंधितों को बराबर निर्देश दिया जाता है।तत्पश्चात टीवी पर ऑनलाइन रहकर केंद्र के विभिन्न योजनाओं के बारे में मंत्री व अस्पताल के डॉक्टर के साथ ही गांव गिरावं से पहुंचे सैकड़ो लोगों ने भी कार्यक्रम के बारे में जाना।इस दौरान जानकारी दी गई की निशुल्क दवाओं का वितरण, रोगों की जांच के साथ ओपीडी की सुविधा आमजन को मुहैया कराई जा रही है।इसके साथ-साथ टैली कॉन्स्टिट्यूशन, योगा और वैलनेस सत्र भी चलाया जाएगा। गैर संचारी रोगों की जांच की व्यवस्था कराई जाएगी तथा आईडी कार्ड बनाने से लेकर के आयुष्मान कार्डों का वितरण भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद, जिला पंचायत सदस्य जुगैल प्रतिनिधि संजीव तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, डॉक्टर सत्येंद्र आर्य, प्रदीप अग्रवाल, तेजवंत पांडेय इत्यादि लोगों के साथ ही अस्पताल के विभिन्न स्टाफ तथा आस पास के ग्रामीण भी मौजूद रहे।