करमा (उमाकान्त मिश्रा)
– प्राथमिक विद्यालय कसया कला के बच्चों के लिए पेयजल संकट
– शिकायत करने के बाद भी नही लगा ट्रांसफार्मर
करमा। विद्युत उपकेंद्र पसही के केकराही फीडर अंतर्गत कसया कला गांव मे 20 दिन पूर्व जला ट्रांसफार्मर नही बदले जाने से पेयजल संकट गहरा गया है।जानकारी के मुताबिक कसया कला गाँव के प्राथमिक विद्यालय के पास लगा ट्रांसफार्मर लगभग 20 दिन पूर्व अचानक जल गया, जिसकी आन लाइन सूचना विद्यालय के शिक्षा मित्र सुरेश कहार एवं उपभोक्ता प्रेम नाथ द्वारा दो बार दी गयी परन्तु अब तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया।विद्युत विभाग के जे लई राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ट्रांसफार्मर आज लगने की पुरी उम्मीद है।ट्रांसफार्मर जलने से विद्यालय के बच्चों को पेयजल के साथ स्कूल मे टायलेट आदि के लिए गंभीर समस्या के साथ ही ग्रामीणों को भी पेयजल की विकट समस्या बनी हुई है।