चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत 8 से 13 सितंबर तक सभी ग्राम सभाओ एवं वार्डो में कार्यक्रम करने हैं।यह बातें भाजपा चोपन मंडल प्रभारी अशोक मौर्य ने श्याम लाज पर अभियान हेतु मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारियों और मोर्चा के अध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा।आगे कहा कि 8 से 13 सितम्बर तक गांवों में हर घर से मिट्टी तथा नगरों में हर घर से एक चुटकी चावल संग्रह करना है, जिसे एक कलश में भरा जाएगा। चोपन मंडल प्रभारी अशोक मौर्य ने कहा कि प्रत्येक गांव और वार्ड में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाना है तथा ग्राम एवं वार्ड के सरकारी विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का शिलापट्ट लगवाना है तथा पंच प्रण की प्रतिज्ञा का सामूहिक कार्य करना है।मंडल की बैठक में ही सभी ग्राम सभाओं एवं नगरी क्षेत्र के वार्डों की बैठक 5-6 सितंबर को करनी है।जिसमें ग्राम सभा या वार्ड स्तर पर एक संयोजक एवं दो सहसंयोजक बनाने हैं।बैठक में ग्राम सभा या वार्ड में होने वाले सभी कार्यक्रमों को विधिवत चर्चा करके रूपरेखा तैयार कर लेना है।वाटिका के स्थान देखना और चिन्हित करना है तथा ग्राम सभा या वार्ड में शिलाफलक लगने वाले सरकारी स्कूल का निर्धारण एवं निरीक्षण करना है।ग्राम सभा या वार्ड में शहीद स्थल है तो उसका निरीक्षण करके सफाई इत्यादि की योजना बनाना है।3 से 13 अक्टूबर के बीच ब्लाक स्तर पर देश भक्ति से पूर्ण बड़ा कार्यक्रम करने के बाद यह कलश लखनऊ तथा वहा से दिल्ली जायेगा।जिसकी मिट्टी से स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों की स्मृति में अमृत वाटिका की स्थापना प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होगी।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ब्लाक कार्यक्रम संचालन समिति एवं नगरीय क्षेत्र में नगर पंचायत कार्यक्रम संचालन समिति का गठन करना है।इस दौरान चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला कार्य समिति सदस्य सत्येंद्र कुमार आर्य, नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, परशुराम केसरी, सत्येंद्र मौर्य, घनश्याम चौधरी, विकास चौबे, धर्मेंद्र जायसवाल, धर्मेश जैन, कामेश्वर विश्वकर्मा, हिमांशु प्रियदर्शी, साधन सहकारी समिति अध्यक्ष सत्यदेव पांडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष तेजवंत पांडे, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनाकी देवी, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जिला जीत यादव, शक्ति केंद्र अमर पनिका, युवा मोर्चा प्रदीप गिरी, पम्मी केसरी, विजय साहनी, धर्मेंद्र दुबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।