चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। आगामी त्योहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम को लेकर रविवार को थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी सदर राहुल पाण्डेय के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में आगामी दिनों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।रविवार को थाना परिसर में सीओ सिटी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में हिन्दू व मुस्लिम दोनों धर्मगुरूओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक करके निदेशों से अवगत कराया।इस दौरान त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने का सख्त हिदायत दिया गया।मुहर्रम के चालीस दिन बाद चेहल्लुम का पर्व मुस्लीम बंधुओं द्वारा मनाया जाता है।वास्तव में चेहल्लुम हजरत हुसैन की शहादत का चालीसवा दिन होता है।आगामी 6 सितम्बर को कृष्ण जन्माष्टमी व 7 सितंबर को चेहल्लुम पर्व है।शासन की ओर से पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश है।इस क्रम में सीओ राहुल पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक विश्व नाथ प्रताप सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से भाईचारे के साथ त्योहार के लिए अपील किया गया।इस मौके पर चेयरमैन उस्मान अली, जामा मस्जिद के सदर हाजी सरफराज अहमद, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, सेक्रेटरी महफूज आरिफ, श्रीकांत तिवारी, शहनाज़ आलम, सब इंस्पेक्टर नवनीत चौरसिया, त्रिभुवन राय, डाला चौकी इंचार्ज बृजेश पांडेय, उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे।