सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। माँची थाना के चौकी पनौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केवटम में वन कर्मियों व गाँव के लोगो के बीच वन विभाग के नर्सरी में भैंस चराने की बात को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने लगभग डेढ़ दर्जन नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।मामले में पुलिस ने पाँच अभियुक्तो को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओ में चालान कर दिया।गौरतलब हो कि केवटम गाँव में बीते सोमवार को वन कर्मियों व गाँव के लोगो के बीच वन विभाग के नर्सरी में भैंस चराने की बात को लेकर जमकर मारपीट हुई थी।इस दौरान ग्रामीणों ने डंडा, लाठी व रॉड लेकर वन चौकी पर जमकर हंगामा किया था।वही पुलिस ने बताया कि वन दरोगा राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की तहरीर पर अमरजीत पुत्र सुबेलाल यादव, रमाकान्त यादव पुत्र सुबेलाल यादव,राजेन्द्र पुत्र शंकर चेरो, सियाराम पुत्र रामस्वरूप खरवार, भोला पुत्र दुक्खी खरवार, बिंदु पुत्र लाल कुंवर, सुरेन्द्र पुत्र राममूरत निवासीगण ग्राम ढोसरा थाना माँची, रमाकान्त पुत्र बलिराम खरवार, राजाराम पुत्र लालधारी खरवार, दीपनारायण पुत्र बिग्गू खरवार, तेजन पुत्र शोभनाथ खरवार, राजेन्द्र पुत्र दीपनारायण खरवार, जोगेन्द्र पुत्र दीपनारायण खरवार,अरविन्द पुत्र नंदू खरवार, राजकुमार पुत्र नंदू खरवार निवासीगण ग्राम केवटम थाना माँची जनपद सोनभद्र, फिरोज पुत्र सुलाब खरवार, गोविंद पुत्र गोला चेरो निवासीगण ग्राम ढोसरा थाना माँची, जनपद सोनभद्र व 40 अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 332, 353, 504, 506, 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।बताया गया कि अभियुक्त अमरजीत, दीप नारायण, तेजन, रामाकान्त, अरविन्द को गिरफ्तार कर लिया गया है।बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विनय कुमार सिंह, आरक्षी आलोक रमन मिश्रा, संदीप कुमार मिश्रा, धर्मदेव विश्वकर्मा शामिल रहे।