बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
बभनी। विकास खण्ड बभनी के चकचपकी कारीडा़ड में मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।चकचपकी कारीडा़ड सेवाकुंज आश्रम के सौजन्य से मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान मेजर ध्यान चन्द की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व्यास चन्द्र ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान वनवासी सेवा आश्रम बकुलिया, दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज बभनी, उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान देवनाटोला, जनता शिक्षण संस्थान और विरसा मुंडा वनवासी विद्यापीठ सेवाकुंज आश्रम के बच्चों ने प्रतिभाग किया।केन्द्र प्रमुख कृष्ण गोपाल जी द्वारा बच्चों को मेजर ध्यान चन्द के जीवन परिचय के बारे में बताया।इसके बाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान बालक व बालिका वर्ग कबड्डी और खो खो में दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज प्रथम रहा।दौड प्रतियोगिता में दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज की छात्रा शिवानी और छात्र अनुज प्रथम रहा। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में प्रवीण कुमार सिंह, श्यामचरन, विनय कुमार, सुनील कुमार, संतोष यादव, राजकुमार व रमेश चन्द्र रहे।कार्यक्रम में सेवाकुंज आश्रम से संजीव कुमार, शिवम् संकल्प स्कूल के प्रधानाचार्य राम प्रकाश पाण्डेय, जनता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अमर देव पाण्डेय, सुर्यकांत दूबे सहित ग्रामीण और शिक्षक मौजूद रहे।