विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। रक्षाबंधन पर मिलावटी खाद्य पदार्थों का प्रयोग रोकने के लिए आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मुख्य सुरक्षा अधिकारी रामचंद्र प्रसाद, बालेंदु शेखर, प्रमोद कुमार सोनकर ने दोपहर लगभग 4:00 बजे विंढमगंज बाजार पहुंचे।उनके पहुंचने की खबर मिलते ही बाजार में दर्जनों खाद्य की दुकान धड़ाधड़ बंद हो गई।वहीं मौके पर रोड के किनारे ठेला, टेबल पर बेच रहे मिठाई वालों को व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ ब्लू केसरी के अगुवाई में सख्त हिदायत देते हुए कहा कि रक्षाबंधन के पर्व के दृष्टिगत आप समस्त मिठाई बेचने वाले व्यापारी बंधु आम जनमानस को सुरक्षा की दृष्टि से खाद्य पदार्थों को बेचिए तथा खाद्य एवं पेय पदार्थ व दूध एवं दूध उत्पादन से निर्मित मिठाई का सही मिश्रण करने के पश्चात ही खाद्य सामग्री को बेचे तथा खाद्य सामग्री को पूरी तरह से सुरक्षित ढके रहे।साथ ही साथ रंगीन केमिकल का उपयोग नहीं के बराबर करें ताकि आप व आपके ग्रामीण अंचल में रह रहे लोगो को बीमारी न हो सके।जांच के दौरान केसरी जनरल स्टोर से टॉफी का नमूना संग्रहित किया गया।अधिकारियों के रहने तक पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।