रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। पिपरी नगर में स्थित श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम में शनिवार की देर शाम हरियाली तीज उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।आश्रम की माता नीलम पांडेय की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।आश्रम में भगवान लड्डू गोपाल की झांकी आकर्षक तरीके से सजाई गई थी इस दौरान यहां आई महिलाओं ने भजन कीर्तन गाकर हरियाली तीज का उत्सव मनाया।कार्यक्रम में माता नीलम पांडेय ने बताया कि भारतीय लोक संस्कृति में ऐसे कई त्योहार हैं जो परिवार और जीवन साथी की मंगल कामना के भाव से जुड़े हुए हैं।उन्होंने कहा कि हरियाली तीज मुख्य रूप से महिलाओं का पसंदीदा त्यौहार है।जो जीवन में प्रेम स्नेह की सुगंध और आपसी समन्वय के उत्साह का प्रतीक है।यह पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है।बताया कि प्राचीन कथानुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर जप तप किया था। जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें श्रावण शुक्ल तीज के दिन माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था।तभी से माता पार्वती के भगवान शिव से पुनर्मिलन की स्मृति में यह त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।आज के दिन महिलाएं अपने पति के लिए उपवास रखकर विधि विधान से शिव गौरी की पूजा अर्चना कर प्रार्थना करती हैं कि उन्हें भी माता पार्वती जैसा अखंड सुहाग का वरदान मिले और अपने पति के दीर्घायु एवं सुख समृद्धि की मनोकामना करती हैं।इस दौरान मन्जू, इन्द्रावती, सुषमा पाठक, गीता, सूरिन्दर कौर समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।