रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। स्थानीय पुलिस ने बीते दिसंबर 2022 में एलुमिनियम सहित ट्रक गायब होने के मामले में दो अभियुक्तों को ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।चौकी प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते 16 दिसंबर 2022 को रेणुकूट से हावड़ा के लिए अल्युमिनियम लेकर निकला ट्रक 2 दिनों बाद बिहार के हजारी रोड से गायब हो गया था, मामले में ट्रांसपोर्ट कम्पनी ईस्ट वेस्ट रोड लाइंस के कर्मचारी लीलाधर शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।इस मामले में वांछित अभियुक्तगण अब्दुल बारी उर्फ राजू पुत्र फिरोज खान निवासी पखनपुरा थाना भांवरकोल जिला गाजीपुर हाल पता बाराचट्टी जिला गया बिहार व रामसागर उर्फ सोनू पुत्र नरसिंह साव निवासी बमनडीह थाना मयूरहंड जिला चतरा झारखंड को 19 अगस्त को रात करीब 8 बजे शर्मा पेट्रोल पंप के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त ट्रक तथा तीन अदद फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किया गया।घटना की तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि इस घटना को 7 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था जिसमें 2 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है शेष की तलाश जारी है।गिरफ्तार किए गए अब्दुल बारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 12500 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।