सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। सावन के पांचवें सोमवारी पर भक्तों ने जलाभिषेक के लिए भोर से ही भोले दरबार में दस्तक दे दिया।शिवालयों में महादेव का दर्शन करने व जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी लंबी कतार लग गई।
घोरावल स्थित शिवद्वार मंदिर का पट खुलते ही भक्तों ने जलाभिषेक कर परिवार कल्याण व सुख समृद्धि की कामना की।हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा।वही चुर्क स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर पर भगवान का फल और पुष्पों से मनोहरी श्रृंगार किया गया।पंचम सोमवार को बाबा के दर्शन के लिए हाथ में गंगा जल से भरा पात्र और बेलपत्र लिए भक्त जयकारा लगाते हुए शिवालयों में पहुंच रहे हैं।इसी तरह बरैला महादेव मंदिर, वीरेश्वर महादेव मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, डाला स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर, सोमनाथ मंदिर आदि मंदिरों में भक्तों ने दर्शन पूजन किया।सभी देव स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा किया गया था।