सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को दो दिवसीय भारत साक्षरता कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।इस भारत साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाताओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होने जा रहा है।इस प्रशिक्षण में हर ब्लॉक से दो शिक्षक प्रशिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।ये प्रशिक्षक अपने ब्लॉक में सर्वेयर शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे और सर्वेयर अपने-अपने ब्लॉक में निरक्षरों को साक्षर बनाने का काम करेंगे।प्रशिक्षण हेतु डायट प्रवक्ता जिज्ञासा यादव एवं नीरज शर्मा जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहे।डायट प्राचार्य प्रकाश सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निरक्षरता एक अभिशाप है, हर हाल में इसका उन्मूलन करना है।इस अभिशाप को दूर करने के लिए हर शिक्षित व्यक्ति को कमर कसना होगा कि हमें अपने कस्बे गांव में प्रत्येक व्यक्ति को साक्षर करना है।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं सामुदायिक जय किशोर वर्मा एवं विभिन्न ब्लॉकों से आए शिक्षक कामाख्या प्रसाद दुबे, प्रमोद कुमार, सौरेंद्र चतुर्वेदी, कमलेश गुप्ता, अनामिका एवं आनंदिता इत्यादि उपस्थित रहे।