ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के संयुक्त छात्र संघ के नेतृत्व में सभी छात्र नेताओं और छात्रों द्वारा सोमवार को छात्र संघ चुनाव बहाली पदयात्रा निकाली गई।पदयात्रा पीजी कॉलेज चौराहे से प्रारंभ होकर आर्य समाज होते हुए सुभाष तिराहे पर पहुंचकर सभा के रूप में तब्दील हो गई।पदयात्रा में शामिल छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र संघ लोकतंत्र की नर्सरी होती है और महाविद्यालय में हर वर्ष छात्र संघ चुनाव होना चाहिए। बताया कि महाविद्यालय में लगातार सरकारी धन का बंदरबांट हो रहा है और कॉलेज प्रशासन अपना तानाशाही रवैया अपनाते हुए छात्रों को शोषण करने का काम कर रहा है।कहा कि हमारी प्रमुख मांगे छात्र संघ चुनाव बहाली हो, छात्रवृत्ति दी जाए, कॉलेज प्रशासन की मनमानी रोकी जाए आदि मांगों को अविलंब पूरा किया जाए।छात्र नेताओं ने चेतावनी दिया कि इस देश में जब भी पदयात्रा निकाली गई है इतिहास लिखा गया है।छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर निकाली गई यह पदयात्रा भी इतिहास लिखने का काम करेगी।पदयात्रा में शिवम सिन्हा, प्रशांत यादव, अभिषेक सेठ, अभिषेक अग्रहरि, आदर्श गुप्ता, सत्येंद्र यादव, सतीश यादव, धीरज, विकास पाठक, रिशु सिंह, पंकज, अनुज, अभिनव सिंह, अमित पांडेय, सत्येंद्र यादव, सिद्धांत सिंह, आशुतोष यादव, विभूति शुक्ला, आशीष शर्मा, आदित्य पांडेय, वैभव पांडेय, शुभम पटेल, आदित्य ठाकुर, पूजा यादव, संजय पांडेय सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।