रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की आधारशिला रखी गई।इस दौरान स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रस्तावित कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजीव गोंड ने कहा कि रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर तमाम यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही है ताकि हम सब भी बदलते भारत की तस्वीर को साक्षात देख सकें।बीते 9 वर्षों में केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जितना बदलाव ला दिया है उसे कोई भी देख सकता है, उन्होंने कहा कि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की सूविधाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा 31 करोड़ 70 लाख रुपए का बजट पास कर दिया गया है और इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद यहां पर लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिल सकेंगी।कार्यक्रम मे बोलते हुए धनबाद डिवीजन से आए वरिष्ठ मंडल अभियंता पी के आलोक ने कहा कि यह नगर के लिए सौभाग्य की बात है कि देश के 508 स्टेशनों में इस स्टेशन का भी चयन हुआ है और जल्द ही यहां पर यात्रियों के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और बीते सप्ताह निर्मला कान्वेंट हाईस्कूल और आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज में रेलवे द्वारा कराई गई ड्राइंग, निबंध और डिबेट प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर आए बच्चों को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान दिग्विजय प्रताप सिंह, ममता सिंह, कमलेश मोहन, निशा सिंह, राकेश पांडेय, रामसुंदर निषाद, कुसुम शर्मा, मान सिंह गोंड, जीत सिंह खरवार, राज वर्मा, दिलीप पांडेय, कमलेश कुमार, धीरेंद्र कुमार, विशाल कपूर समेत बड़ी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे।