चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। शुक्रवार को स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में पीएम श्री स्कूल जनभागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पीएम श्री योजना की शुरुआत एवं योजना के उद्देश्य के बारे में सभी को अवगत कराया गया।यह योजना एक समान उद्देश्य, समावेशी और आनंदमय स्कूल वातावरण प्रदान करते हुए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है, जो बच्चों की विविध पृष्ठभूमि, बहुभाषी आवश्यकताओं एवं विभिन्न शैक्षिक क्षमताओं को ध्यान में रखकर किया गया है।भारत के 14500 स्कूल जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार, स्वास्थ्य संस्था जिसमें केन्द्रीय विद्यालय तथा नवोदय विद्यालय सम्मिलित हैं को अपग्रेड करके बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ना तथा नई शिक्षा नीति के घटकों को शत-प्रतिशत लागू करना है।इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की जिसमें अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने योजना को विस्तार पूर्वक रखा तथा प्रधान मंत्री एवं सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया तथा पीएम श्री योजना में केंद्रीय विद्यालय को चयनित होने पर विद्यालय के समस्त अध्यापकों को बधाई दी।जुगैल जिला पंचायत सदस्य संजीव त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय छात्र/छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं से होने वाले चहुमुखी विकास के साथ क्षेत्र के पिछड़े वर्ग के बच्चों को भी सर्वोच्च सुविधाएं प्राप्त होगी।विद्यालय के प्राचार्य आलोक कुमार श्रीवास्तव ने भी उपस्थित सभी अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों को इस योजना का विस्तार पूर्वक रुपरेखा एवं कार्ययोजना की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सारंगपाणी मिश्र ने किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा मीडिया प्रभारी जगदीश चौहान ने तैयार किया।कार्यक्रम के अंत में सभी ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।