डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। शुक्रवार को डाला नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल के नेतृत्व में एशियन मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में स्वर्ण, सिल्वर व ब्रॉन्ज पदक जीतकर नगर व जिले का मान बढ़ाने वाले डाला ताइक्वांडो सेंटर के सभी अभ्यर्थियों बच्चों व सेंटर के मुख्य शिक्षक मो० आशिक को मिष्ठान कराकर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने कहा कि डाला नवनिर्माण सेना का गठन जिस उद्देश्य के लिए किया गया था, उसमें से एक उद्देश्य नगर के बच्चों को सही मार्ग दिखाना भी था जिससे बच्चों के साथ-साथ नगर व प्रदेश का मान सम्मान बढ़े।कहा कि लोगो ने कभी सोचा नहीं था कि वो इस नगर से इस खेल में कोई जीतकर डाला नगर का नाम करेगा वो बच्चों ने कर दिखाया है, हमें गर्व है हमारे डाला ताइक्वांडो सेंटर के सभी बच्चों पर। डाला नवनिर्माण सेना सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है और भविष्य में भी इनको और आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेगी।इस दौरान पं० शुभम तिवारी, सभासद अवनीश पांडे, सभासद राजेश पटेल, गोविंद भारद्वाज व राकेश पासवान ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनकी हौसला अफजाई की।साथ ही नगर व जनपद का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रौशन करने के लिए नगर के सभी ताइक्वांडो के अभ्यर्थी बच्चों को बधाई दी गई।इस दौरान डाला ताइक्वांडो सेंटर से ओम पाठक, उमंग जैन, तौसीफ़ आलम, हर्षित यादव, हर्षवर्धन सिंह, आसिफ़ ख़ान, समीर सिंह, सैफ, कनक, प्रिंस, वंश व चेतन आदि अभ्यर्थी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।