विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
अबैध खनन व परिवहन करने वालो की खैर नही- रेंजर इमरान खान
विंढमगंज। वन रेंज के अंतर्गत कनहर नदी के किनारे बसा गांव देवड़ी, हरपुरा, बैरखड, धोरपा, हुमेलदोहर, पकरी व मलिया नदी के किनारे बसा गांव फुलवार, जोरुखाड़, पतरीहा से रात के अंधेरे में दर्जनों की संख्या में अवैध ट्रैक्टर के द्वारा बालू खनन करके जगह जगह डंप किया जा रहा हैं और रात के अंधेरे में ही टिपर पर लोड करके धड़ल्ले से परिवहन कर ऊंचे दामो पर बेचकर बालु खननकर्ता मालामाल हो रहे है।वर्तमान समय में जहां पूरे प्रदेश में बालू का खनन बंद है, बावजूद इसके कनहर नदी व मलिया नदी के किनारे बसे ग्राम पंचायतों के कुछ ट्रैक्टर मालिकों के द्वारा रात्रि के साथ साथ सुवह के उजियारा में भी हौसला बुलन्द कर बालू का खनन और परिवहन करके धड़ल्ले से बेच रहे हैं।आज फुलवारी गांव में एक जगह पर दर्जनों ट्रैक्टर बालू डंप की सूचना पर वन दरोगा सर्वेश सिंह के मौके पर पहुचने से अवैध बालू खनन व परिवहन करने वाले बालू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।सर्वेश सिंह ने बताया कि डंप बालु का मौके पर कोई प्रपत्र नही दिखाया जा सका।जांच किया जा रहा हैं, जल्द बालू को सीज कर रेंज ऑफिस लाया जायेगा।ग्रामीणों की माने तो दिन और रात में अधिकारियों द्वारा गस्त कर छापेमारी किया जाय तो दर्जनों ट्रैक्टर को पकड़ा जा सकता हैं तथा बालू माफियाओं को मालामाल होने से रोका जा सकता है। साथ ही साथ नदी का स्वरूप को भी बचाया जा सकता है और राजस्व चोरी रोका जा सकता हैं।रेंजर इमरान खान ने सेल फोन पर बताया कि मैं आज विभागीय काम से बाहर आया हूं, फिर भी जंगल क्षेत्र के कुछ हिस्सों से क्षेत्रीय ट्रेक्टर के द्वारा बालू का खनन व परिवहन सहित अबैध बालू डंप की सूचना मिली हैं।मौके पर वन दरोगा को भेज कर जांच कराया जा रहा हैं, खननकर्ताओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ साथ एफआईआर भी दर्ज कराया जायेगा।क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अबैध खनन व परिवहन नही होने दिया जायेगा।