डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। हाथीनाला तिराहे पर बुधवार को आबकारी विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली।आबकारी इंस्पेक्टर रविनंदन कुमार की अगुवाई में संयुक्त टीम ने एक डीसीएम ट्रक से बिहार ले जायी जा रही शराब को पकड़ लिया।जब ट्रक को टीम ने रुकवाया तो चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।जांच में डीसीएम ट्रक पर सेल फ़ॉर पंजाब की पूरी ट्रक अंग्रेजी शराब मौजूद थी।जांच उपरांत ट्रक पर इम्पीरियल ब्लू की पौवा, अध्धा व खम्बा मौजूद थी।कुल 551 पेटी शराब पायी गयी जिसकी लागत 45 लाख रुपये बताई जा रही है।आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि उक्त शराब तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी।बुधवार की रात्रि 10.40 बजे हाथीनाला तिराहे पर रेनुकूट की तरफ से आ रही एक डीसीएम ट्रक आबकारी, एसओजी व हाथीनाला पुलिस की संयुक्त टीम ने रुकवाई तो चालक गाड़ी खड़ी कर वहां से फरार हो गया।अशोका लेलेण्ड ट्रक संख्या एच.पी. 93A4614 से कुल 551 पेटी शराब बरामद की गई।आबकारी इंस्पेक्टर रविनंदन ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ई.आई.बी. मुख्यालय, आबकारी विभाग के जनपदीय स्टाफ, एसओजी सोनभद्र एवं थाना हाथीनाला के स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर रोड चेकिंग के दौरान अशोक लेलैंड ट्रक संख्या एच.पी. 93A4614 को रोका गया तो गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 551 पेटी अवैध विदेशी मदिरा कुल 4959 ब.ली. बरामद हुई।मामले में हाथीनाला थाने पर अभियोग पंजीकृत करते हुए ट्रक को मय माल कब्जे में ले लिया गया है।बरामदगी टीम में प्रभारी एसओजी सर्विलांस निरीक्षक राजेश सिंह, आबकारी निरीक्षक शिवाकांत शुक्ला, हाथीनाला थानध्यक्ष चंद्रभान सिंह, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, शशी प्रताप सिंह, अमर सिंह, जगदीश मौर्या, सतीश पटेल, कांस्टेबल रितेश पटेल, अजीत यादव, हेड कांस्टेबल सौरभ राय, प्रकाश सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल तेरसू यादव, ओम प्रकाश, विनोद यादव शामिल रहे।