ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाणिज्य विभाग में बीकाम प्रथम वर्ष (2023-24) में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. विकास कुमार ने नई शिक्षा नीति-2020 (NEP-2020) के अन्तर्गत संचालित पाठ्यक्रम पर प्रकाश डाला तथा मेजर, माइनर, कौशल विकास व सहगामी पेपर व आतंरिक व वाहया मूल्याकन पर विस्तार से बताया।डॉ. विभा पाण्डेय ने छात्रवृत्ति योजना, डॉ. महिप कुमार व डॉ. संतोष कुमार सैनी ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े कार्यक्रम, डॉ. संघमित्रा ने ई-लर्निंग पार्क, डिजिटल लाईब्रेरी एवं स्मार्ट क्लास और डॉ. राधा कांत पाण्डेय ने पुस्तकालय, वाचनालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं को महाविद्यालय में नियमित रुप से उपस्थित रहने एवं पूर्ण मनोयोग से कक्षाओं एवं अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. विकास कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विभा पाण्डेय ने किया।उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।