सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– सड़क सुरक्षा को किया जागरूक, वसूला जुर्माना
सोनभद्र। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने मंगलवार को लोढ़ी टोल प्लाजा के समीप चेकिंग अभियान चलाया।यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों का चालान किया गया।एआरटीओ धनवीर यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को 150 बड़े छोटे वाहनों का चालान किया गया।इसके अलावा नियमों के उल्लंघन में सात वाहन सीज किये गए, साथ ही जुर्माना भी वसूला गया।जिसमें ओवरलोड, कर बकाया, नंबर प्लेट, शराब के नशे मे वाहन चलाना, काली फ़िल्म, हुटर, दो पहिया पर तीन सवारी, ऑटो का फिटनेस की जाँच व वाहनों के प्रदुषण के प्रमाण पत्र की जाँच किया गया।वाहनों की चेकिंग की जानकारी मिलते ही कुछ वाहन चालक वापस लौटकर चले गए।इस समय पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। एआरटीओ धनवीर यादव ने बताया कि अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सीख देने के के साथ चालान भी किया जा रहा है।इस मौके पर टीएसआई प्रमोद कुमार यादव, कोतवाल मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।