डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। स्थानीय डाकघर में प्रिंटर उपलब्ध नहीं होने के कारण आधार कार्ड समेत अन्य कार्य प्रभावित हो गया है।इसको लेकर दूरदराज से आने वाले महिला, पुरुष, बच्चे परेशान हैं।यह समस्या सोमवार को पोस्टमास्टर के हुए स्थानांतरण के बाद उत्पन्न हुई शिकायत के बाद भी मामले का समाधान नहीं किया जा सका है।नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार स्थित डाकघर में पदस्थ पोस्टमास्टर का स्थानांतरण होने के बाद सोमवार को वह अपना व्यक्तिगत प्रिंटर बताकर उसे उठा ले गए।जबकि विगत एक वर्ष से उक्त प्रिंटर से प्रिंट आउट का कार्य किया जा रहा था।आधार कार्ड प्रिंटर नहीं होने के कारण दूरदराज से आए नगरवासियों व ग्रामीणों को वापस जाना पड़ा।नया आधार कार्ड बनवाने व नाम सुधरवाने वालों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।नेटवर्क सही होने पर प्रतिदिन 40 से 50 लोगों के आधार कार्ड का कार्य हो रहा था अब वह जीरो हो गया है।खासकर जुलाई माह में पठन पाठन कर रहे छात्र छात्राओं को आधार कार्ड में त्रुटियों को सुधारने की समस्याएं बढ़ गई हैं।प्रिंटर मशीन उपलब्ध नहीं होना डाककर्मियों के लिए सिरदर्द बन गई है।धौंठा टोला, भवानी कटरिया, अम्मा टोला से आधार कार्ड संबंधित कार्य कराने डाकघर आए सोनू, फुलवंती देवी, राजेश, विजय आदि का कहना है कि डाक विभाग के आला अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैए के चलते प्रिंटर नहीं है।दूर से किराया भाड़ा खर्च कर आने के बाद काम भी नहीं हो पाया और पूरा दिन खराब हो जा रहा है।इस संबंध में निवर्तमान पोस्ट मास्टर ऋषिकेश मयंक ने कहा कि डाकघर का प्रिंटर खराब होने के बाद उच्चाधिकारियों के कहने पर व्यक्तिगत प्रिंटर खरीदकर स्वयं के प्रिंटर से कार्य करा रहा था।अब जंहा स्थानांतरण हुआ है वंहा लेकर चला आया हूं।वही इस मामले में वर्तमान पोस्ट मास्टर पिंटू कुमार ने बताया कि खराब प्रिंटर बनने के लिए डिविजनल आफिस भेजा गया है।खराब प्रिंटर बनने के लिए विभाग में भेजा गया है, बनकर आने के बाद सुचारू रूप से कार्य शुरू हो जाएगा।