डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए किये गये कार्यो को जन-जन तक पहुँचाने के लिए तीन दिवसीय 17, 18 व 19 को महाभियान के तहत विशेष अभियान के रूप में चलाया जा रहा है।जिसकी शुरूवात भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने डाला बाजार से किया।इस दौरान सदर विधायक भूपेश चौबे भी शामिल रहे।उन्होने कहा कि जनपद सोनभद्र के 285 शक्ति केन्द्रो पर आज से महाभियान की शुरूवात किया गया है।उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा नौ साल के दौरान अनगिनत कार्य किया गया है, जो पहले कि कांग्रेस व दूसरे पार्टीयो की सरकारो ने कभी नहीं किया।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगो में मुफ्त राशन का वितरण बिना भेदभाव का किया गया।तीन करोड़ गरीब परिवारो को पीएम आवास का लाभ पक्का घर के रूप में मिला।पीएम स्वनिधि योजना के तहत 34 लाख रेहड़ी पटरीवालो को ऋण मुहैया कराया गया।12 करोड़ किसानो को साला 6 हजार रूपये की आर्थिक मदद, 37.5 करोड़ पंजीकृत किसानो को पीएम फसल बीमा से जोड़ा गया।आयुष्मान भारत के तहत 10.7 करोड़ परिवारो को मिला स्वास्थ्य बीमा कवरेज और 4.5 करोड़ लोगो को मिला मुफ्त इलाज।पीएम मुद्रा योजना से 27.6 करोड़ महिला लाभार्थीयो को मिला ऋण।सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि तीन दिवसीय विशेष जनसम्पर्क महाभियान के तहत कोई घर न छूटने पाये।कार्यकर्ता लोगो के घर-घर जाकर शहर से ग्रामीण क्षेत्रो में केन्द्र सरकार के द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी दे।उनकी समस्या को सुने और समाधान का प्रयास करें।सदर विधायक ने कहा कि छात्र-छात्राओ के लिए 390 नये विश्वविद्यालय,7 नये आईआईटी और 7 नये आईआईएम की स्थापना केन्द्र सरकार द्वारा किया गया है।इसके साथ ही 15 एआईआईएमएस और 225 मेडिकल कालेज की स्थापना किया गया।पीएम योजना से अब तक 14,500 स्कूलो का विधिवत विकास किया गया।ऐसे एक नहीं बल्कि छात्र-छात्राओ से लेकर युवा, बेरोजगार आदि के हित में योजना चलाकर उन्हें लाभान्वित किया गया है।इस दौरान मुकेश जैन, धीरेन्द्र प्रताप सोनू, संदीप सिंह, बलवीर चन्द्रवंशी, विशाल गुप्ता, महेश सोनी, संतोष कुशवाहा, रिशू जायसवाल, श्रीनिवास आदि लोग शामिल रहे।