ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय तापीय परयोजना कालोनी के सेक्टर एक स्थित एक आवास के पीछे शनिवार की सुबह सफाई कर रहे एक मजदूर के ऊपर अचानक चहारदीवारी गिर जाने से उसकी मौत हो गई।इसकी जानकारी होते ही मजदूरों में अफरातफरी मच गई।बताया जाता है कि सफाई कर्मियों सहित आसपास के लोगों ने दीवार के नीचे दबे सफाईकर्मी को निकाल कर इलाज के लिए परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब दस बजे तापीय परियोजना कालोनी के आवास संख्या 1 एई 13 के पीछे नाली सफाई का काम चल रहा था।परियोजना में संविदा पर कार्य कर रहे मेसर्स रूद्रा कंस्ट्रक्शन के लगभग चार मजदूर आवास के पीछे सफाई का काम कर रहे थे।कार्य के दौरान आवास के पीछे की जर्जर हो चुकी चहारदीवारी के अचानक गिरने से 25 वर्षीय अक्षय पुत्र प्रभु दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल मजदूर अक्षय के सिर और सीने पर गंभीर चोट आई है।गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।अनुरक्षण के अभाव में परियोजना के ज्यादातर आवासों की स्थिति जर्जर हो चुकी है, जिसमें निवास कर रहे परियोजनाकर्मी भयभीत हैं। बरसात के मौसम में हादसे की आशंका बनी रहती है।ऐसे में अधिकारियों ने समय रहते कोई ठोस पहल नहीं की तो कभी भी बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।वही देर शाम मृतक का शव पहुचने पर परिजन सहित रहवासी मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।