चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। थाना समाधान दिवस पर ओबरा तहसीलदार सुशील कुमार, सीओ सिटी राहुल पाण्डेय व थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने शनिवार को स्थानीय थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर समस्याओं को सुना।इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कुल 29 मामले आए जिसमे से पुलिस विभाग से सम्बंधित 03 मामलो का तत्काल मौके पर निस्तारण किया गया।वहीं राजस्व विभाग से सम्बंधित 26 मामले में से 03 का निस्तारण किया गया बाकी मामलों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया।वहीं अधिकारी द्वय ने कहा कि समाधान दिवस का आयोजन आमजन की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए ही किया जाता है।अधिक से अधिक पीड़ित लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाना चाहिए। लइसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।इस मौके पर राजस्व कर्मी व फरियादी मौजूद रहे।