विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। वन रेंज के अंतर्गत आज जोरूखाड ग्राम पंचायत में बहने वाली मालिया नदी के किनारे वन विभाग द्वारा लगाए गए वन प्लांटेशन के पास रेंजर इमरान खान व प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव के द्वारा “वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ” के तहत वन महोत्सव मनाया गया।इस दौरान मौके पर मौजूद जनसमुदाय को पेड़ पौधों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव ने मौजूद वनकर्मी व ग्रामीणों से कहा कि इस बदलते हुए परिवेश व दूषित पर्यावरण को रोकने के लिए हम सभी लोगों को धरती पर उजड़ रहे जंगल को पुनः वृक्ष लगाकर स्थापित करना अनिवार्य है तभी धरती पर जीवन को बचाया जा सकता है वृक्ष लगाओ धरती बचाओ, वृक्ष लगाओ पर्यावरण संरक्षण करो, एक वृक्ष एक बच्चे के समान उद्घोष किए गए।तत्पश्चात पौधरोपण किया गया।मौके से आम, आंवला, पीपल, बरगद, पाकर, नीम, जामुन और निबू आदि के पौधे लगाए गए।रेंजर इमरान खान ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण और आवश्यक हैं।धरती पर बढ़ते प्रदूषण ने प्रकृति का संतुलन बिगाड़ दिया है।ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण धरती के लिए वरदान साबित होगा। वृक्ष हमारी धरती के स्वास्थ्य के साथ ही मनुष्य के लिए अमूल्य हैं।इनका कोई विकल्प नही है।इस मौके पर ग्राम प्रधान विमल यादव, वनकर्मी सूबेदार भार्गव, दिलीप सिंह, अवधेश, सर्वेश सिंह, सुखाड़ी के साथ-साथ ग्रामीण रामप्रसाद, भोला, महेश, सुरेंद्र कुमार, रविंद्र प्रसाद, महेंद्र कुमार, राकेश कुमार, उमेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।