अनपरा/सोनभद्र. @उमेश सिंह…..
__न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जीएसटी के साथ छेड़छाड़ कर लाखों का गबन करने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर अनपरा पुलिस ने बाजार में स्थित कैफे लिबर्टी के संचालक अमित कुमार सोनी पुत्र जईन्द्र प्रसाद सोनी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी हैं।
अनपरा थाना क्षेत्र के वार्ड 18 सुभाष चंद बोस नगर निवासी राकेश बरनवाल पुत्र फूलदेव बरनवाल न्यायालय में पत्र देकर आरोप लगाया कि वह मेराज इंजीनियरिंग वर्क्स के नाम से फर्म संचालित करता हैं।और वह जीएसटी फर्म में रजिस्टर्ड हैं। इस फर्म का कार्य मैकेनिकल इंजीनियर कर्मचारीयो की सफ्लाई करता हैं।
जिसे कार्य के अनुसार जीएसटी भुगतान करता हैं।कैफे लिबर्टी के संचालक अमित सोनी जीएसटी का कार्य करता था।इसके लिए फर्म का पूरा विवरण दे रखा था।धोखाधड़ी का पता तब चला जब जीएसटी डीआरसी नोटिस मिली उसमे वर्ष 2019-24 में लाखो रुपये बकाया व ब्याज सहित जमा करने को कहा गया नोटिस मिलते ही बरनवाल आवक हो गया।
इसके बाद जीएसटी विवरण निकलवाया तो उसकी फर्म पर सिंगला ब्यूटी सेंटर व कामाख्या इंटरप्राइजेज के नाम से फर्जी ट्रांजेक्शन सामने आया जिनका उसके कारोबार से कोई सरोकार नहीं हैं।पुलिस से शिकायत के बावजूद कार्यवाई न होने पर बरनवाल न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया की कोर्ट के आदेश पर कैफे लिबर्टी के संचालक अमित कुमार सोनी पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी