सोनभद्र><अनपरा……..
@जे0के0/उमेश सिंह…..
__जीवित व्यक्ति का ग़लत तरिके से हुआ वरासत, पीड़ित के शिकायत पर न्यायालय ने दिया आदेश

पीड़ित अनुसार दुद्धी तहसील हैसियत बनवाने गया तो पता चला भूमि किसी और के नाम दर्ज हो चुकी है
सोनभद्र।म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत कुलड़ोमरी में जिंदा व्यक्ति की भूमि गलत तरीके से अन्य के नाम वरासत होने का मामला प्रकाश में आने के बाद राजस्व विभाग में हड़कम्प मच गया।
अनपरा क्षेत्र के कुलडोमरी गांव निवासी श्रवण कुमार जायसवाल पुत्र स्व राजाराम ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कर बताया कि
उसकी कुलडोमरी स्थित अराजी संख्या 15378 ग/ 0.5920 हेक्टेयर भूमि पर उनके जीवित होने के बावजूद गलत तरिके से वरासत आदेश हो गया है जिसे सही करने का आदेश न्यायालय तहसीलदार दुद्धी द्वारा गत माह हो चुका है।
इस मामले में तहसीलदार ने कहा कि पीड़ित को उसके नाम जमीन दर्ज करने को अवगत करा दिया गया है। अब सवाल यह उठता है कि कैसे आखिर किसी व्यक्ति कि भूमि किसी दूसरे व्यक्ति के नाम दर्ज हो सकती है?
सवाल किन मानकों को ध्यान में रखकर इस तरह के कार्य को किया जाता है? क्या इसे केवल कम्प्यूटर कि गलती माना जायेगा या फिर विभागीय लापरवाही, फिलहाल यह केवल प्रश्न है जिसे खुद विभाग को ही समझकर ऐसी गलती दोबारा न हो सुधार करना होगा।