Last Updated:
Jannik Sinner Carlos Alcaraz final: दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर लगातार दूसरी बार यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंच गए हैं. खिताबी मुकाबले में उनका सामना कार्लोस अल्कारेज से होगा. सिनर ने …और पढ़ें
यानिक सिनर और अल्कारेज में होगा फाइनल मैच. कनाडा के खिलाड़ी फेलिक्स ऑगर अलियासिमे (Felix Auger Aliassime) इस टूर्नामेंट में यानिक सिनर (Jannik Sinner) से सेट जीतने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. मैच का पहला सेट हारने के बाद उन्होंने ज्यादातर समय इटली के खिलाड़ी सिनर पर दबाव बनया. ऑगर-अलियासिमे ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन सिनर की तेजी के आगे वह टिक नहीं पाए, जिन्होंने मैच के तीसरे सेट के आसपास अपनी पकड़ मज़बूत कर ली. दूसरा सेट हारने के बाद उन्होंने मेडिकल टाइम-आउट लिया. सिनर ने इसके बाद अपनी लय वापस पाई और मैच के तीसरे सेट में ऑगर-अलियासिमे को हरा दिया. इसके बाद कनाडाई खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और कुछ जबरदस्त फेरहैंड विनर लगाकर सिनर को चौथे सेट में ज्यादातर समय तक उलझा रखा.


सिनर के लिए ब्रेक लकी रहा
कनाडाई खिलाड़ी ने अपनी सर्विस में डबल फॉल्ट किया, जिससे सिनर को लकी ब्रेक मिला. यह शायद खेल में पहली बार था जब ऑगर-अलियासिमे ने अपनी गति कम करने के संकेत दिए. यह ब्रेक सिनर के लिए काफी था, और उन्होंने 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से जीत हासिल कर ली. सिनर की जीत कार्लोस अल्कारेज की ओर से आर्थर ऐश स्टेडियम में 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को हराने के कुछ ही देर बाद हुई. अल्काराज़ को 6-4, 7-6 (4), 6-2 से जीत दर्ज करने में सिर्फ दो घंटे और 23 मिनट लगे.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

