Last Updated:
Upasana Konidela Egg Freezing Experience: साउथ सुपर स्टार राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने एग फ्रीजिंग को महिलाओं के लिए बेहतरीन इंश्योरेंस बताया. उन्होंने इसे आत्मनिर्भरता और भविष्य की प्लानिंग के लिए महत्…और पढ़ें
एग फ्रीज करवाना किसी महिला के लिए सबसे अच्छी “बीमा पॉलिसी” की तरह है. Image: Instagram-ram charan
हाइलाइट्स
- उपासना ने एग फ्रीजिंग को महिलाओं के लिए बेहतरीन इंश्योरेंस बताया.
- उपासना का मानना है कि एग फ्रीजिंग से महिलाएं मां बनने का सही समय तय कर सकती हैं.
- उपासना के परिवार ने एग फ्रीजिंग के फैसले में उनका पूरा साथ दिया.
Ram Charan Wife Egg Freezing Reason: साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला हाल ही में अपने egg freezing के अनुभव को लेकर चर्चा में हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने यह फैसला आत्मनिर्भर बनने और भविष्य की प्लानिंग के लिए लिया. उपासना का मानना है कि एग फ्रीजिंग महिलाओं के लिए एक बेहतरीन इंश्योरेंस की तरह है, जिससे वो अपनी मर्जी से मां बनने का सही समय तय कर सकती हैं. इस इंटरव्यू में वह अपने निजी जीवन से जुड़ी कई बातें- शादीशुदा जीवन, मदरहुड, अपने करियर को लेकर खुलकर बात की.
एग फ्रीज क्यों हर औरत के लिए क्यों जरूरी?
उपासना कोनिडेला ने हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मासूम मीनावाला के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि एग फ्रीज करवाना किसी महिला के लिए सबसे अच्छी “बीमा पॉलिसी” की तरह है. इससे एक महिला को अपनी लाइफ और बॉडी पर पूरी तरह से कंट्रोल मिल जाता है. उन्होंने बताया कि “एग फ्रीज करना कोई मुश्किल फैसला नहीं था. लोग समझते हैं कि ये सिर्फ मां बनने में मदद के लिए होता है, लेकिन मैं इसे एक सेफ उपाय मानती हूं. इससे महिला खुद तय कर सकती है कि वह कब मां बनना चाहती है.”
महिला को खुद लेना चाहिए फैसला
उपासना ने कहा कि बच्चे को जन्म देने और उसकी देखभाल करने की ज़िम्मेदारी ज़्यादातर मां की होती है, इसलिए ये फैसला भी महिला के हाथ में होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि समाज क्या कहेगा, इससे अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता, इस मामले में उन्होंने खुद को मजबूत बना लिया है.
परिवार ने दिया साथ
उपासना ने बताया कि जब उन्होंने एग फ्रीज करवाने का फैसला किया तो उनके परिवार ने उनका पूरा साथ दिया. उन्होंने कहा, कि “मेरे परिवार ने मुझे एग फ्रीज करवाने के लिए मोटिवेट किया. उन्होंने मुझे इसे करवाने के लिए कहा और मैं बहुत खुश थी कि उन्होंने ऐसा कहा. हालांकि मेरी बेटी कियारा का जन्म नेचुरल रूप से हुआ, लेकिन मैं अपने फैसले से संतुष्ट हूं.”
इसे भी पढ़ें: न्यू मॉम और बच्चे के लिए Postpartum Depression क्यों खतरनाक? जानें इसके शुरुआती लक्षण और बचाव के आसान उपाय
एग फ्रीज– लाइफ और फाइनेंस की प्लानिंग का हिस्सा
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि विज्ञान बाद में भ्रूण के साथ बहुत कुछ कर सकता है. इसलिए, जब आप हेल्दी हों, तो आपको उन्हें उसी तरह सेफ तरीके से सहेज कर रखना चाहिए. मैं साइंस में सच्चा विश्वास रखती हूं और समाज क्या सोचेगा इस मामले में मैं मोटी चमड़ी की हो चुकी हूं.’
उपासना की ये बातें आज की बहुत सी लड़कियों और महिलाओं के लिए एक इंस्पिरेशन हो सकती हैं. अक्सर समाज के दबाव की वजह से उन्हें अपने शरीर और जिंदगी को लेकर फैसले लेने पड़ते हैं, जबकि यह हक सिर्फ औरत का है.