Last Updated:
Sikandar: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ में यूलिया वंतूर ने गाना गाया है. इस फिल्म के लिए सलमान संग काम करने पर यूलिया ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि एक्टर ने उनके मुश्किल वक्त में उन्हें काफी सपोर…और पढ़ें
सलमान खान की फिल्म में यूलिया ने गाना गाया है.
हाइलाइट्स
- यूलिया वंतूर ने सलमान खान को इमोशनल सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया.
- सलमान ने मुश्किल वक्त में यूलिया का साथ दिया.
- यूलिया ने फिल्म ‘सिकंदर’ में गाना गाया है.
नई दिल्ली. सलमान खान और रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट फिल्म ‘सिकंदर’ से एक्टर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का भी खास कनेक्शन है. उन्होंने इस फिल्म में एक गाने को अपनी आवाज दी है. फिल्म में एक इमोशनल सीन को और भी इंटेंस बनाने के लिए आइकॉनिक गाने ‘लग जा गले’ का इस्तेमाल किया गया है, जिसे यूलिया वंतूर ने गाया है. अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए यूलिया कहती हैं कि सलमान खान ने उनके सफर में अहम रोल अदा किया खासकर तब जब वो मुश्किल वक्त से गुजर रही थीं और उन्हें ही खुद पर यकीन नहीं था.
रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने बांधे सलमान की तारीफों के पुल
एक्टर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के मुताबिक हर किसी की लाइफ में इमोशनल सपोर्ट काफी अहम है और सलमान ने उन्हें वो इमोशनल सपोर्ट दिया. वो कहती हैं, ‘इमोशनल सपोर्ट हर किसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. किसी का होना जो आपकी आवाज़ पर विश्वास करता है. सलमान वो ही व्यक्ति थे जिन्होंने मेरी आवाज़ और मेरे टैलेंट पर विश्वास किया. उन्होंने मुझे इसे करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने मुझपर तब विश्वास किया जब मुझे खुद पर भी यकीन नहीं था’.
यूलिया आगे कहती हैं कि सलमान खान ने ऐसे वक्त में भी उनका साथ दिया जब दर्शकों ने भी उनका साथ नहीं दिया था और उन्हें स्वीकार नहीं किया था. इंडस्ट्री में शुरुआती चुनौतियों के बावजूद, यूलिया, सलमान और अपने आस-पास के अन्य लोगों से मिले अटूट समर्थन के लिए आभारी थीं.
सलमान का जताया आभार
ऑडियंस द्वारा स्वीकार न किए जाने के बारे में बात करते हुए वो कहती हैं कि वो इंडियन नहीं हैं और बाहर से आकर वो हिंदी गाने गाने लगी थीं जिसे पसंद नहीं किया गया. यूलिया वंतूर का मानना है कि जब उनका खुदपर से विश्वास उठने लगा था तो उस वक्त में उनकी लाइफ में वो लोग आए जिन्होंने उनका हौसला बढ़ाया जिसके लिए वो आभारी हैं.
सलमान खान के साथ यूलिया वंतूर के रिश्ते के बारे में बात करें तो दोनों ने कभी पब्लिक में इसे स्वीकार नहीं किया, लेकिन उन्हें कई मौकों पर अक्सर एक साथ देखा जाता रहा है. यूलिया, सलमान खान के परिवार के सेलिब्रेशन में भी शामिल होते आई हैं. हाल ही में उन्होंने एक्टर के साथ ईद मनाई थी.