Last Updated:
अगर आपको किसी से प्यार भरी बातें करने में हिचकिचाहट महसूस होती है, तो अब टेंशन लें. क्योंकि AI अब लव गुरु का काम भी करेगा. टिंडर ने एक ऐसा AI फीचर शुरू किया है, जो यूजर्स को फ्लर्ट करना सिखा रहा है.
टिंडर का ये फीचर आपको हेल्दी फ्लर्टिंग करने में मदद करेगा.
हाइलाइट्स
- टिंडर ने AI फीचर ‘द गेम गेम’ लॉन्च किया.
- AI यूजर्स को फ्लर्ट करना सिखाएगा.
- यूजर्स सिम्युलेटेड डेटिंग सिचुएशन्स में प्रैक्टिस कर सकते हैं.
नई दिल्ली. आपको सलमान खान की फिल्म ‘पार्टनर’ जरूर याद होगी. कहानी बहुत आसान है. सलमान खान ने इस फिल्म में लव गुरु का किरदार निभाया है, जो अपने क्लाइंट भास्कर को उसकी पसंद की लड़की को इम्प्रेस करने में मदद करता है. यही काम अब AI करने वाला है. जी हां अब आपको AI प्रेम का पाठ भी पढ़ाएगा. अब, AI आपकी फ्लर्टिंग स्किल्स को टेस्ट करके आपको आपके संभावित ‘सिग्निफिकेंट अदर’ का दिल जीतने में मदद करेगा.
टिंडर ने एक नया AI-ड्रिवन चैट फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है ‘द गेम गेम’, जो यूजर्स को उनकी फ्लर्टिंग स्किल्स को मजेदार और बिना किसी दबाव के माहौल में सुधारने में मदद करता है. यह इंटरएक्टिव टूल सिंगल्स को अनोखे, सिम्युलेटेड डेटिंग सिचुएशन्स में डालता है, जिससे वे पिकअप लाइन्स और बातचीत की तकनीकों को बिना असली दुनिया में रिजेक्शन के डर के आजमा सकते हैं.
क्या AI सच में आपको फ्लर्ट करना सिखा सकता है?
फ्लर्ट करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन Tinder का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपका सबसे अच्छा साथी हो सकता है. ‘द गेम गेम’ के साथ, यूजर्स सिम्युलेटेड डेटिंग सिचुएशन्स में चैटिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं, जबकि एक AI कोच उनकी परफॉर्मेंस को रेट करता है. चाहे आप चार्मिंग हों या अजीब, ये टूल रियल-टाइम फीडबैक देता है ताकि आपकी बातचीत की स्किल्स बेहतर हो सकें.
Tinder के ‘फ्यूचर ऑफ डेटिंग रिपोर्ट’ के अनुसार, 64% युवा सिंगल्स को डेटिंग के दौरान आने वाली थोड़ी अजीब सिचुएशन से कोई परेशानी नहीं है, जब तक कि वह असली लगे. ये AI-पावर्ड फीचर इसी भावना को अपनाता है, यूजर्स को बिना किसी जजमेंट के अपने अप्रोच को सुधारने के लिए प्रोत्साहित करता है.
कैसे काम करता है?
इसका प्रोसेस बहुत आसान है. यहां देखिए और स्टेप बाई स्टेप सीखिए:
1. Tinder ऐप खोलें और फीचर एक्सेस करने के लिए लोगो पर टैप करें.
2. मजेदार, AI जनरेटेड डेटिंग सेनेरियो में से किसी एक को चुनें.
3. आप यहां वॉइस इनपुट का यूज करके जवाब दें. ताकि AI ये समझ सके कि आपका अट्रैक्शन कितना है.
4. अगर आपका परफॉर्मेंस अच्छा है तो तीन तक फ्लेम्स कमा सकते हैं. अगर कुछ गलत हो जाए तो एक दोस्ताना AI रोस्ट का सामना भी करना होगा.
5. अपने फ्लर्टिंग गेम को सुधारने के लिए पर्सनल फीडबैक ले सकते हैं.