Last Updated:
Sohail Khan: सोहेल खान और सीमा सजदेह के तलाक को 3 साल हो चुके हैं. एक्टर से तलाक के बाद सीमा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. वो इन दिनों अपने पूर्व मंगेतर को डेट कर रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ अब सोहेल खान के लेटे…और पढ़ें
सोहेल खान एक्ट्रेस शेफाली बग्गा के साथ आईपीएल मैच देखने पहुंचे थे. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम shefalibaggaofficial)
हाइलाइट्स
- सोहेल खान और शेफाली बग्गा साथ में IPL मैच देखने पहुंचे.
- सोहेल और शेफाली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
- शेफाली बग्गा को बिग बॉस 13 से पहचान मिली थी.
नई दिल्ली. सलमान खान के भाई सोहेल खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में सोहेल खान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु वर्सेज मुंबई इंडियन्स का मैच देखने पहुंचे थे. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसमें क्या खास बात है, तो बता दें कि सोहेल खान मैच देखने अकेले नहीं गए थे. वो एक्ट्रेस शेफाली बग्गा के साथ आईपीएल मैच देखते दिखे जिसके बाद से दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है.
पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सोहेल खान और शेफाली बग्गा को एक ही गाड़ी में बैठे देखा जा सकता है. शेफाली गाड़ी में आगे बैठी हुई नजर आ रही हैं. वहीं, सोहेल खान किसी और के साथ पीछे की सीट पर बैठे हुए हैं. दोनों की स्टेडियम से भी फोटो सामने आई है जिसके बाद से फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या वो सिर्फ दोस्त हैं यो दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ है.
एक्ट्रेस ने दिखाई झलक
हालांकि शेफाली बग्गा और सोहेल खान के साथ ही जय भानुशाली भी स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे. शेफाली ने अपनी और सोहेल की फोटोज के साथ ही जय के साथ भी फोटो शेयर की है. ये फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘एक एमआई सपोर्टर है और एक आरसीबी सपोर्टर है. अब आप गेस करो कि कौन क्या है’.