Last Updated:
Tula Rashifal: आज तुला राशि वालों का दिन बेहद शानदार रहने वाला है. व्यापारी वर्ग के लोगों को आज अधिक लाभ होने की संभावना है. वहीं, आज अपने जीवन से संबंधित हकीकत आपके सामने आएगी, ऐसा प्रतीत हो रहा है
तुला राशि
पूर्णियां:- आज 7 अप्रैल 2025 तुला राशि वालों के लिए काफी बेहतर रहने वाला है. आज व्यापारी वर्ग के लोगों के साथ ही नौकरीपेशा जातकों का दिन भी बेहद अच्छा रहेगा. ऐसे में आचार्य से जानते हैं, आज के दिन आपको क्या-क्या लाभ होने की संभावना है.
स्वास्थ्य रहेगा अच्छा
पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा बताते हैं, कि आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को तुला राशि वाले जातकों का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. बौद्धिक क्षमता का विकास होगा और नई योजना बनाने में सफलता प्राप्त करेंगे. आज अपने जीवन से संबंधित हकीकत आपके सामने आएगी, ऐसा प्रतीत हो रहा है. वहीं, ग्रह दशा भी आज आपके साथ रहेंगी. पारिवारिक शुभ सुविधा में वृद्धि होगी. आज छात्र-छात्राओं में आलस अधिक दिखेगा. वहीं आज पढ़ाई के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है.
भाग्य का मिलेगा पूरा साथ
प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए आज का दिन सुखद रहेगा, लेकिन कोई नई योजना बनाने में आज आपको बचना होगा. आपका दांपत्य जीवन भी खुशहाल रहेगा. वहीं पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी. भाग्य निर्माण के लिए आज का दिन आपके लिए बेहतर रहेगा.
व्यापारी वर्ग के लोगों को होगा अधिक लाभ
व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है. वहीं नौकरीपेशा जातकों को तनाव से मुक्ति मिलेगी. सीनियरों से आपको सहयोग मिलेगा. आज आपको आपके मुताबिक भाग्य और गृहों का साथ मिलेगा, जिससे आपकी उन्नती होगी.
आज के दिन करें ये उपाय
आज के दिन तुला राशि के जातकों को भगवान भोले नाथ के शिवलिंग पर पंचामृत अर्पित चाहिए. साथ ही साथ आप हनुमान जी का पूजन भी करें और लाल रंग के कपड़े पहनें. इससे आपका पूरा दिन बेहतर बीतेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.