Last Updated:
Mahoba Latest News: उत्तर प्रदेश के महोबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 27 वर्षीय युवक की मोबाइल में गेम खेलते-खेलते मौत हो गई है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
मृतक युवक की तस्वीर.
महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के बारीगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरा गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 28 वर्षीय युवक फूलचंद्र की मोबाइल पर गेम खेलते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक की असामयिक मौत से परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर है.
महोबा जिला अस्पताल में 27 बर्षीय युवक को लेकर पहुंचे परिजनों के अनुसार, वृंदावन अपने कमरे में मोबाइल पर गेम खेल रहा था, तभी वह अचानक अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के कारणों को लेकर अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, जिससे परिजन भी हैरान हैं.
ससुर के साथ रहती थी बहू, पति करता था विदेश नौकरी, पत्नी अचानक हुई प्रेग्नेंट, फिर जो हुआ…
बताया जा रहा है कि वृंदावन ने हाल ही में एक सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू दिया था और परिवार में सब कुछ सामान्य चल रहा था. ऐसे में अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. फिलहाल, युवक मोबाइल में कौन सा गेम खेल रहा था, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. महोबा सीमा से सटे रमपुरा गांव में सनसनीखेज मामले में मोबाइल पर गेम खेलते समय युवक की अचानक मौत को लेकर परिवार में कोहराम मच गया है. परिवार और पड़ोस के लोग नहीं समझ पा रहे है कि आखिरकार वृन्दावन को ऐसा क्या हुआ है कि वह अचानक जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा है. 27 बर्षीय युवक की मौत लोगों को हैरान कर रही है.